Haryana में जेपी नड्डा ने भाजपा के 6 हाईटेक जिला कार्यालयों का किया उद्घाटन
संगठनात्मक तौर सशक्त होने के लिए भाजपा (BJP) के कदम जिला स्तर पर मजबूत हो रहे हैं। जिला स्तर पर भाजपा कार्यालय स्थापित करने की कड़ी में बुधवार को 6 जिलों में कार्यालयों का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नड्डा ने उद्घाटन किया।;
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा में पार्टी के 6 जिला कायार्लयों का बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कार्य हुए हैं, देश की जो तकदीर और तस्वीर बदली है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि बदली है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा पीएम जन धन योजना की पहले विपक्षी मजाक बनाते थे, आज करीब 40 लाख से ज्यादा जनधन खाता धारक हैं। लॉकडाउन में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 8.34 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 2,000 रुपये भेजे, महिला जन धन खाताधारकों को 3 महीने तक 500-500 रुपये बैंक खाते में भेजे हैं। पहले हरियाणा भ्रष्टाचार के लिए, तबादला उद्योग और भर्तियों में घोटाले के लिए जाना जाता था। बड़े-बड़े लोग भर्ती घोटाले में जेल गए। आज सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने हरियाणा की तस्वीर बदल दी और हर चीज में पारदर्शिता आई है।
LIVE: BJP National President Shri @JPNadda inaugurates 6 newly constructed BJP District Offices in Haryana. @BJP4Haryana
— BJP (@BJP4India) July 29, 2020
https://t.co/Txc8TJQpFJ
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से तथा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ हिसार से तथा संगठन मंत्री सुरेश भट्ट रेवाड़ी से जुड़े हुए हैं। सभी जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मंच बनाया गया है। संगठनात्मक तौर सशक्त होने के लिए भाजपा के कदम जिला स्तर पर मजबूत हो रहे हैं। हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, सोनीपत, पलवल, रेवाड़ी, नूंह में भाजपा द्वारा हाईटेक कार्यालय बनाए गए हैं।