जुनैद-नासिर हत्याकांड : नूंह में पुलिस की 10 कंपनियों को किया गया तैनात
पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि पुलिस कंपनियां लगातार क्षेत्र में बैठकर फ्लैग मार्च कर लोगों को भरोसा दिला रही है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।;
मेवात : नूंह जिले में जुनैद-नासिर हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए बुलाई गई 10 कंपनियों के बारे में नूंह के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा है कि हमने कानून व्यवस्था, अमन और शांति के लिए पुलिस कंपनियां बुलाई हैं। पुलिस कम्पनियां लगातार क्षेत्र में बैठकर फ्लैग मार्च कर लोगों को भरोसा दिला रही है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह संदेश अमन के लिए दिया जा रहा है। पुलिस की तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब तक हमारे पास इस तरह के इनपुट रहेंगे कि कुछ असामाजिक तत्व हैं, तनावपूर्ण स्थिति है। तब तक हम इस पर कार्रवाई करते रहेंगे। समय-समय पर इस पर काम किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच में अहम पहलू है जिन अपराधियों पर हत्या करने का आरोप था। नासिर-जुनैद की जिन्होंने हत्या की थी, वह अपराधी गिरफ्त में नहीं आए हैं। उनके बयान के बिना जांच में खलल आ रही है। जैसे ही अपराधी पकड़े जाते हैं, उसकी पूछताछ के बाद ही जांच पूरी होगी।
पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि हरियाणा पुलिस की हत्यारों की फरारी को लेकर जो बात सामने आ रही है और तर्कसंगत नहीं है। हरियाणा पुलिस, राजस्थान पुलिस का सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भी आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस छापेमारी करती है। हरियाणा के अलग-अलग जिलों में हरियाणा पुलिस उनका पूरा साथ दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो 30-40 राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों-अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की थी। उस मामले में उनसे बातचीत की जा रही है। जैसे ही वहां के हालात सामान्य होंगे, तो पुलिस कर्मचारियों- धिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को बुलाया जाएगा और उसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।