पानीपत : समालखा में कबड्डी खिलाड़ी ने दोस्त के सामने ही ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
मृतक कपिल के साथ आए उसके दोस्त रवि ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह उसे बचा नहीं पाया। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब की है।;
समालखा। समालखा उपमंडल के गांव गोयला खुर्द निवासी कपिल उम्र लगभग 23 वर्ष ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदखुशी कर ली। कपिल के साथ आए उसके दोस्त रवि ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह उसे बचा नही पाया। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब की है। मृतक के भाई व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक के बीच ही शव पर लिपटकर रोने लगे। जीआरपी कर्मियों ने शव को उठवा पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। गोयला निवासी मृतक के दोस्त रवि ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे के करीब कपिल उसके पास आया। उसने चुलकाना में मौसी के घर जाने की बात कहकर उसे समालखा तक बाइक पर छोड़ने के लिए कहा।
दोनों बाइक पर समालखा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। कपिल ने मौसेरे भाई के आने की बात कहीं। तभी गन्नौर की तरफ से पैसेंजर गाड़ी आती दिखाई दी तो कपिल पानीपत जाने की बात कह उसे जाने के लिए कहने लगा। रवि ने भी उसके साथ चलने की बात कही, लेकिन वो मना करते हुए प्लेटफार्म से उतरकर पैसेंजर गाड़ी की तरफ भाग लिया। मन में अनहोनी के आशंका पर रवि भी उसके पीछे भागा। उसके देखते ही देखते कपिल ने अचानक चलती गाड़ी के सामने ट्रैक पर अपनी गर्दन रख ली। तभी रवि ने उसे पैर पकड़कर खींचा, लेकिन कपिल ने दोबारा से गर्दन पहिये के नीचे घुसा ली और गर्दन के कटने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कबड्डी का खिलाड़ी था। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज सब निरीक्षक सुरेंद्र सिंह अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। और शव को ट्रैक से उठवा पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। वहीं पुलिस ने मृतक के चाचा अनिल के बयान पर 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।