Kaithal : स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर ठगे 14 लाख

बेटे का कनाडा के लिए स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर पांच आरोपियों ने एक किसान से 14 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-08-09 14:40 GMT

Kaithal  : बेटे का कनाडा के लिए स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर पांच आरोपियों ने एक किसान से 14 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

गांव बात्ता के बाल भीषण ने कलायत थाना में शिकायत दी कि उसके बेटे अरुण के मोबाइल पर एमएस द स्पायर चंडीगढ़ कंपनी की वर्कर रीया वर्मा व एकता ठाकुर के कई बार फोन आए। उक्त महिलाओं ने कहा कि उन्हें पता चला है कि अरुण विदेश कनाडा में पढ़ाई के लिए जाना चाहता है। उसी दौरान जश बाजवा नाम की महिला का फोन आया, जिसने बताया कि वह स्पायर कंपनी की मालिक है और उनकी कंपनी 14 साल से लोगों को बाहर भेजने का काम कानूनी रूप से कर रही है और सरकार से मान्यता प्राप्त है। जश बाजवा ने कहा कि वे अरुण का पढ़ाई के लिए कनाडा का वीजा दिलवा देंगे। इसके लिए 25 लाख रुपए कंपनी में जमा करवाने होंगे।

जश बाजवा, एकता ठाकुर व रीया वर्मा बार-बार उसके पास फोन करने लगी और व्हाट्सएप स्टेट्स के माध्यम से कंपनी का गुणगान करके उन्हें भरोसे में ले लिया। तीनों महिला आरोपियों ने अन्य आरोपी श्लीका व दिलबाग के साथ मिलकर उनसे 14 लाख रुपए ले लिए। बाद में न तो उसके बेटे का वीजा लगवाया और न ही उनके रुपए वापस दिए। रुपए मांगने पर उसे व उसके बेटे को झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी बलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें - Kaithal : पंचकूला में 250 गज का प्लॉट दिलाने के नाम पर एएसआई से हड़पे 1 करोड़ 34 लाख


Tags:    

Similar News