Kaithal : जर्मनी भेजने के नाम पर 2 आरोपियों ने ठगे 11 लाख
जर्मनी भेजने के नाम पर एक युवक से 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर सरपंच प्रतिनिधि सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।;
Kaithal : जर्मनी भेजने के नाम पर एक युवक से 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर सरपंच प्रतिनिधि सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
डोगरा गेट कैथल के दीदार सिंह ने बताया कि एक दिन कैथल के बस स्टैंड पर उसकी बातचीत आरजेडी डेरा बाजीगर के सरपंच प्रतिनिधि रिंकू कुमार के साथ हुई। उन्होंने उससे कहा कि वह युवाओं को विदेश भिजवाने का काम करता है। वह उसकी बातों में आ गया तथा उसने अपने छोटे भाई मुख्तयार सिंह को जर्मनी भेजकर नौकरी लगवाने की बात की। इस पर आरोपी ने 21 अप्रैल 2022 को उसके भाई को मुंबई बुलाया और कहा कि वहां से उसकी फ्लाइट हो गई है। इसके बाद आरोपी ने उसके भाई के कुछ खाली कागजातों पर हस्ताक्षर लिए तथा उसके भाई को दुबई भेज दिया। दुबई से रूस की फ्लाइट करवाई गई। इसके बाद वहां पर उसके भाई से पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए और उसके भाई से फोन करके कहा कि वे 10 लाख रुपए दें ताकि उसको आगे जर्मनी भेजना है।
इसके बाद आरोपी उसके घर आया और 10 लाख रुपए ले गया। बाद में आरोपी ने उससे और अधिक राशि देने की मांग की तो उसने एक लाख की राशि और दी। कुछ समय बाद उसके भाई का फोन आया और उसने बताया कि वह जंगलों में फंसा हुआ है। उसने किसी व्यक्ति की मदद से सुरक्षित बाहर निकलकर फोन किया है। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर जब उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - Kaithal : मारपीट व एससी एसटी एक्ट में दोषी 8 व्यक्तियों को हुई सजा