Kaithal : आस्ट्रेलिया में रह रहे भतीजे का नाम लेकर युवक से ठगे 23 लाख, आरोपी काबू

आस्ट्रेलिया में रह रहे भतीजे का नाम लेकर 23 लाख रुपए ठगी करने के मामले में आरोपी राजकुमार निवासी गरुण नगर पदरोना जिला कुशीनगर यूपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।;

Update: 2023-07-22 15:19 GMT

Kaithal : आस्ट्रेलिया में रह रहे भतीजे का नाम लेकर 23 लाख रुपए ठगी (cheating) करने के मामले में आरोपी राजकुमार निवासी गरुण नगर पदरोना जिला कुशीनगर यूपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी अनुसार गांव स्यो माजरा निवासी कुलवंत सिंह की शिकायत के अनुसार 24 फरवरी को सुबह दस बजे विदेशी नंबर से वाट्सएप पर फोन आया। ठग ने कहा कि वह विदेश से उसका भतीजा बोल रहा है। उसे लगा कि पांच साल से आस्ट्रेलिया में रह रहा उसका भतीजा यादविंद्र बोल रहा है। उससे बैंक खाता मांगा और कहा कि खाते में 22 लाख 40 हजार रुपए भेज रहा है। कुछ देर बाद उसके पास फोन आया और ठग ने कहा कि आपके खाते में विदेश से पैसे जमा हो रहे हैं। इस कार्य में 24 घंटे तक का समय लग सकता है। ठग ने दोबारा भतीजा बनकर फोन किया और कहा कि उसका वीजा खत्म हो गया है। उसके एजेंट आकाश को छह लाख 20 हजार रुपए देने के लिए कहा था। उसने 24 फरवरी से 26 फरवरी तक अलग-अलग तारीख में आकाश को पैसे भेज दिए थे।

ठग ने 26 फरवरी को फोन किया कि उसे 9 लाख रुपए टैक्स भरना है। अगर टैक्स नहीं भरा गया तो उसे वापिस भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा। उसकी बातो में आकर उसने खातों में 9 लाख रुपए भेज दिए। आरोपी ने अलग-अलग झांसा देकर उससे करीब 23 लाख रुपए हड़प लिए। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। आरोपी इससे पूर्व जालसाजी के अन्य मामले में करनाल जेल में बंद था। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। शुक्रवार को आरोपी राजकुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी राजकुमार काे व्यापक पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया गया। 

यह भी पढ़ें - CM मनोहर लाल ने सिरसा व फतेहाबाद का किया हवाई निरीक्षण

Tags:    

Similar News