Kaithal : गाड़ी दिलाने व लॉटरी के नाम पर ठगे 45 लाख

व्यक्ति को टाटा नेक्सोन गाड़ी दिलाने और लॉटरी लगवाने के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी कह गई। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-06-11 13:37 GMT

Kaithal : एक व्यक्ति को टाटा नेक्सोन गाड़ी दिलाने और लॉटरी लगवाने के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी (Fraud) कह गई। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पट्टी कोथ डेरा टहल सिंह के गुरमीत सिंह ने बताया कि वह न्यू सिक्का मार्केट कैथल में जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स वर्क्स के नाम से दुकान चलाता है। उसका एचडीएफसी बैंक कैथल में खाता है। जनवरी 2023 में उसने ऑनलाइन आयुर्वेदिक दवाई मंगवाई थी। उसके पास एक व्हाट्सएप नंबर आया, उसने बताया कि उसकी इनाम में टाटा नेक्सन गाड़ी निकली है। गाड़ी की कीमत 690000 रुपये लिखी हुई थी। आप गाड़ी लेना चाहेंगे या फिर पैसे लेना चाहेंगे तो उसने कहा कि वह गाड़ी की कीमत लेना चाहता है। आरोपी ने उसे कहा कि उसको रजिस्ट्रेशन के नाम पर 6900 देने होंगे जो उसने भिजवा दिए।  इसके बाद आरोपी ने जीएसटी के नाम पर 27600 जमा करवाते हुए लाखों रुपये जमा करवा लिए। इसके उपरांत दूसरे मोबाइल नंबरों से लॉटरी दिलवाने के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी की। मामले के जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : कर्ज चुकाने के लिए लूट की गढ़ी झूठी कहानी, कुरड़ी में दबा दिए 7 लाख


Tags:    

Similar News