कैथल : नशा तस्कर का मकान तोड़ने गई टीम पर हमला, बुलडोजर पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बुधवार सुबह करीब 11 बजे मकान को गिराने के लिए प्रशासन की टीम पुलिस बल सहित बुलडोजर लेकर गांव दाबन खेड़ी पहुंची। सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और कार्रवाई रोकने को कहा लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई रोकने से मना कर दिया।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने गांव दाबन खेड़ी के नशा तस्कर सेवा सिंह व साहब सिंह का मकान गिराने गई प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बचाव के लिए पुलिस ने भी ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। बुधवार सुबह करीब 11 बजे मकान को गिराने के लिए प्रशासन की टीम पुलिस बल सहित बुलडोजर लेकर गांव दाबन खेड़ी पहुंची। सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और कार्रवाई रोकने को कहा लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई रोकने से मना कर दिया।
सूचना मिलते ही गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर भी घटनास्थल पर पहुंचे। पूर्व विधायक ने पहले ग्रामीणों से बातचीत की। बातचीत में ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि प्रशासन ने एक महीने का नोटिस देना चाहिए था लेकिन 12 अक्टूबर को ही नोटिस चस्पा किया गया है। विधायक ने भी कार्रवाई रोकने की बात की लेकिन अधिकारियों ने पूर्व विधायक की बात को अनसूना कर दिया। टीम शुरुआत में आरोपी साहब सिंह के पशु बाड़े में पहुंची। प्रशासन ने वहां से पशुओं को बाहर निकाल दिया तथा पशु बाड़े पर बुलडोजर चलाते हुए उसे ध्वस्त कर दिया।
पशु बाड़ा गिराने के बाद टीम खेतों के रास्ते से होते हुए आरोपी साहब सिंह के घर पर पहुंची। प्रशासनिक टीम को देखकर ग्रामीण जुटने लगे। सभी को दूर किया जाने लगा। कुछ देर बाद सेवा सिंह व उसकी पत्नी भी आ गए। पत्नी विलाप करने लगी और साथ में सेवा सिंह ने घर की छत पर चढ़कर विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बीच ग्रामीण भी टीम को कार्रवाई करने से रोकने लगे। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यही नहीं कुछ ग्रामीणों ने बुलडोजर पर पथराव कर दिया तो पुलिस टीम ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया तथा कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। गुहला थाना से डीएसपी रविंद्र सांगवान, बीडीपीओ गुहला देवेंद्र व तहसीलदार सुनील कुमार सहित महिला व पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि नशा तस्करी व पंचायती जमीन पर कब्जा करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई में बाधा डालने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।