ED Raid : ईडी ने चीका के व्यापारी के 4 प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, मचा हड़कंप

  • देर सायं तक जारी रही इडी की छापेमारी
  • इडी की कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप
;

Update: 2023-08-18 14:29 GMT

Kaithal :  ईडी ने शुक्रवार को चीका के एक व्यापारी के चार प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी टीम की छापेमारी से पूरे चीका क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ईडी के अधिकारी अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचे थे। उनके साथ पुलिस के साथ-साथ कुछ सेना के जवान भी बताए जा रहे हैं। जैसे ही टीम ने छापेमारी शुरू की तो इस समय क्षेत्र के चारों तरफ से कर्मचारियों ने पूरी तरह से सील कर दिया। किसी भी व्यक्ति को नहीं अंदर जाने दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी पूर्ण छज्जू राम आढ़ती के अलग-अलग चार ठिकानों पर की गई है। ईडी की टीम सुबह 8 बजे से ही चारों ठिकानों पर एक साथ पहुंच गई थी। टीम का नेतृत्व सहायक निदेशक विजेंद्र दलाल कर रहे हैं।निदेशक ने कहा कि आढ़ती के अलग-अलग चार ठिकानों पर टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद की किसी तरह की जानकारी दी जा सकती है।

ऐसा बताया जा रहा है कि जिस व्यापारी के यहां इन ठिकानों पर रेड पड़ी है। वे व्यापारी आढती का काम करने के साथ-साथ राइस मिल भी चलता है और उसका एक यहां सॉल्वेंट प्लांट तथा दो कोठियां हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि व्यापारी के रिश्तेदार तरावड़ी स्थित भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति से अधिकारियों ने किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की।

ईडी के सहायक निदेशक विजेंद्र दलाल ने कहा कि आढ़ती के अलग-अलग चार ठिकानों पर टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद की किसी तरह की जानकारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें - Nuh : देश के 112 आकांक्षी जिलों की सूची में नूंह ने डेल्टा रैकिंग में हासिल किया दूसरा स्थान

Tags:    

Similar News