कैथल नगर परिषद : नवनियुक्त चेयरपर्सन व पार्षदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में जहां चेयरपर्सन तथा 30 पार्षदों ने हिंदी में शपथ ली, वहीं वार्ड नंबर 25 से निर्वाचित विनस गुप्ता ने अंग्रेजी में शपथ ली।;
कैथल : एसडीएम नवीन कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कैथल नगर परिषद की नवनियुक्त चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व अन्य 31 पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त चेयरपर्सन तथा अन्य पार्षदों ने डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल से भेंट की।
डीसी ने चर्चा करते हुए कहा कि शहर की सरकार चुनी जा चुकी है। चेयरपर्सन व सभी पार्षद बिना किसी मतभेद के शहर के सर्वांगीण विकास की विशेष योजना बनाएं। लाईटस, बेसहारा पशु, सफाई आदि की समस्या को प्राथमिकता से दूर करें, ताकि शहर वासियों को बेहत्तरीन माहौल मिल सके। जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग नगर परिषद हाउस का किया जाएगा। चेयरपर्सन व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में जहां चेयरपर्सन तथा 30 पार्षदों ने हिंदी में शपथ ली, वहीं वार्ड नंबर 25 से निर्वाचित विनस गुप्ता ने अंग्रेजी में शपथ ली।
सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने सुरभि गर्ग को बैठाया चेयरपर्सन की कुर्सी पर
नगर परिषद कार्यालय में सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने सुरभि गर्ग को चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठाया। सांसद नायब सिंह सैनी ने चेयरपर्सन और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि अब कैथल का विकास होगा। मैं आशा करता हूं कि सभी कैथल के लोगों का विश्वास बनाकर रखेंगे। जो दिक्कतें कैथल लोग कई वर्षों से झेल रहे थे, उन समस्याओं से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाकर प्रदेश की दशा और दिशा बदली है।
वहीं चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने पदभार संभालते हुए कहा कि शहर की बिजली, पानी, बेसहारा पशु व अन्य जितनी भी समस्याएं हैं, उन सबको एक-एक करके दूर किया जाएगा। पूरे हाउस को साथ लेकर शहर का विकास किया जाएगा।
चेयरपर्सन व पार्षदों के रूप में ली इन्होंने शपथ
चेयरपर्सन सुरभि गर्ग
वार्ड नंबर- पार्षद
1- सुल्तान सिंह
2- सीमा वर्मा
3- सोनिया
4- महेश कुमार
5- राजकली
6- प्रीति रानी
7- विजय गर्ग
8- परमजीत कौर
9- निरंजन कुमार
10 - रोहन मित्तल
11- सुशीला शर्मा
12- बलजीत सिंह
13- ज्योति
14- दीपक
15- शमशेर सिंह
16- रामफल
17- प्रवेश
18- रामनिवास
19- सीमा देवी
20- रिंकू
21- अनिल कुमार
22- राजेश
23- रामबीर
24- संतोष रानी
25- विनश गुप्ता
26- विरेंद्र कुमार बत्तरा
27- भारत भूषण
28- मोहन लाल
29- राज
30- सोनिया धीमान
31- विकास कुमार