Kaithal : किशोरी की फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी, मांगे 5 लाख रुपए

आरोपी ने पहले तो किशोरी की फोटो अपने फोन में ले ली, बाद में उसे एडिट करके वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-11-08 10:44 GMT

Kaithal : शहर की एक कॉलोनी में आरोपी ने पहले तो किशोरी की फोटो अपने फोन में ले ली, बाद में उसे एडिट करके वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि करणपाल नामक युवक उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ पढ़ता है। उक्त युवक ने उसकी बेटी के साथ जान-पहचान करके उसकी फोटो फोन में ले ली। बाद में आरोपी उसकी फोटो को एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपए मांगने लगा। आरोपी ने लड़की से पांच लाख रुपए की मांग की और साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी के माता-पिता ने भी आरोपी का इस कार्य में साथ दिया। जांच अधिकारी धनपति ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Gurugram : गन प्वाईंट पर बदमाशों ने लूटी कार, आरोपी फरार

Tags:    

Similar News