कैथल में चौकीदार का मर्डर : पीट-पीटकर की गई हत्या, स्कूल में मिला खून से लथपथ शव
करोड़ा गांव का रामशरण गांव पाड़ला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले 10 सालों से चौकीदार के पद पर कार्यरत था।;
कैथल के गांव पाड़ला के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत चौकीदार की मंगलवार रात को स्कूल में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। चौकीदार रात को स्कूल में ही सोता था। घटना का सुबह पता चला। सूचना मिलने पर एसपी मकसूद अहमद ने अपनी टीम के साथ स्कूल का दौरा किया। अभी हत्या के कारणोंका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मृतक के दामाद पाड़ला के सुशील कुमार ने बताया कि उसका ससुर करोड़ा गांव का रामशरण गांव पाड़ला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले 10 सालों से चौकीदार के पद पर कार्यरत था। उनके पास कई लोगों का आना-जाना था। बुधवार की सुबह जब एक ग्रामीण उन्हें चाय देने गया तो उसे वे चारपाई के निकट औंधे मुंह गिरे मिले। इसके बाद उनकी मौत की जानकारी मिली। जब उसने मौका स्थल पर जाकर देखा तो वे मृत अवस्था में चारपाई के नीचे पड़ा था। उनका शव व कमरा खून से लथपथ था। मृतक के सिर व अन्य भागों में चोट के निशान थे।
उसके सिर में गहरी चोंटें लगी हुई थीं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने लाठियों व डंडों से पीट-पीट कर हत्या की है। इसके बाद सूचना मिलते ही पहले सदर थाना प्रभारी रोहताश व बाद में एसपी मकसूद अहमद सहित एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया। मृतक के पास दो बेटे व बेटियां हैं। बेटियां पाड़ला गांव में ही विवाहित हैं। दोनों बेटे भी व्यस्क हैं। थाना सदर प्रभारी रोहताश ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह के समय सरकारी स्कूल में तैनात चौकीदार की मृत अवस्था में मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वे मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने मृतक के बेटे रोहताश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।