Murder : सोनीपत में कलयुगी बाप ने बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला

सोनीपत जिले में घरेलू विवाद व कहासुनी के चलते बाप ही जल्लाद बना गया और बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-06-11 05:40 GMT

सोनीपत जिले (Sonepat District) के जाहरी गांव में एक बाप ने अपने बेटे की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (killing) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम  ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित कर शव को नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित रामपत फ़ौज से रिटायर्ड है। रिटायर्ड होने के बाद मिल रही पेंशन को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। पिता अपने बड़े बेटे के साथ रहता था। वही फौजी की पत्नी छोटे बेटे के साथ रहती थी। जमीनी विवाद और पेंशन के कारण घर में आए दिन कलह रहती थी। विवाद से गुस्साए बाप ने कुल्हाड़ी से छोटे बेटे राहुल (25) के गर्दन पर कई वार किए और एक हाथ भी काटा डाला और हत्या के बाद पिता रामपत फरार हो गया।  मां की शिकायत पर सदर थाना सोनीपत ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और राहुल के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Tags:    

Similar News