पूत निकला कपूत : बेटे ने 77 वर्षीय बुजुर्ग मां की हड्डियां तोड़ी, पिता को भी बुरी तरह पीटा

पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।;

Update: 2022-06-08 13:14 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव में मर्यादा की सभी सीमाएं लांघते हुए एक बेटे ने 'कपूत' बनकर अपने बुजुर्ग माता-पिता को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। करीब 77 वर्षीय मां को इस कदर पीटा कि उसकी हड्डियां तक टूट गईं। बुजुर्ग दंपति को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।

अस्पताल में उपचाराधीन शकुंतला देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति अमीचंद और वह दोनों घर पर अकेले थे। वह मकान के गेट के पास खड़ी थी। इसी दौरान उसका बेटा राजकुमार वहां आया। उसने पहले उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद गालियां देते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। उसने उसे बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने के लिए जब उसका पति अमीचंद वहां आया, तो उसने उस पर भी हमला कर दिया। शोर मचाने पर पड़ोस के लोग वहां आ गए। इसके बाद राजकुमार वहां से फरार हो गया। पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News