Karnal : रिश्वत लेकर नशा तस्करों को बचाने वाले 4 पुलिसकर्मियों पर केस, 1 गिरफ्तार, 3 फरार

  • 25 ग्राम अफीम कम दिखाने की ऐवज में मांगे 1.20 लाख
  • आरोपियों ने 50 हजार लिए, पकड़ा गया आरोपी 4 दिन के रिमांड पर
;

Update: 2023-05-16 16:07 GMT

Karnal : हरियाणा स्टेट नारकोटक्सि कंट्रोल ब्यूरो में 4 पुलिसकर्मियों द्वारा एक नशा तस्कर से पकड़ी गई अफीम में से 25 ग्राम कम दिखाने की ऐवज में 1.20 लाख रुपये की डिमांड की गई और 50 हजार रुपये पहले लिए गए। इस मामले की शिकायत डी.एस.पी के पास पहुंची तो उसने चारों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और एक आरोपी सब इंस्पेक्टर चंदेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट (court) में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं 3 अन्य पुलिसकर्मी फरार चल रहे है।

अफीम तस्करी में पकड़े गए आरोपी सुल्तान के भाई नफे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास उसके साले सुखदेव का फोन आया, जो कहने लगा कि एंटी हरियाणा स्टेट नारकोटक्सि कंट्रोल ब्यूरो में तैनात पुलिसकर्मियों ने सुल्तान को गिरफ्तार किया है, जिससे अफीम बरामद हुई है। उसने बताया कि हरियाणा स्टेट नारकोटक्सि कंट्रोल ब्यूरो में तैनात पुलिसकर्मी एस.आई बलवान सिंह ने उसे कहा कि वह अफीम की मात्रा कम दिखा देगा, इसके लिए 1.20 लाख रुपये देने होंगे। मात्रा कम दिखाने से सुल्तान की जल्दी जमानत हो जाएगी। उसके साले सुखदेव ने बलवान सिंह को 50 हजार रुपये एडवांस दे दिए। जिसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी एस.आई कृष्ण, एस.आई चंदेश्वर व सिपाही अजय ने 25 ग्राम अफीम कम करके दिखाई।

क्या कहते है डी.एस.पी

डी.एस.पी हैड क्वाटर मुकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा स्टेट नारकोटक्सि कंट्रोल ब्यूरो में तैनात सब इंस्पेक्टर चंदेश्वर को 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 3 अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल है, जो फरार चल रहे है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : मायके में शादीशुदा युवती के साथ गैंगरेप, 6 माह से गर्भवती


Tags:    

Similar News