Karnal : 2 दिन पहले लापता युवक का यमुना नगर में मिला शव
- शव मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा, लड़की पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
- मौके पर पहुंचे डीएसपी, परिजनों को दिया आरोपियाें की गिरफ्तारी का आश्वासन
;
Karnal : खुर्दबन निवासी 17 वर्षीय वंश का शव शुक्रवार को पश्चिमी यमुना नहर से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शव पर मिले चोटों के निशान देखकर हत्या के आरोप लगाते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले की नजाकत को देखते हुए डीएसपी सुभाष मौके पर पहुंचे ओर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।
गौरतलब है कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला वंश बीते बुधवार की रात करीब 8 बजे अपने घर से बिना बताए निकल गया था। जिसके बाद वंश की मोटरसाइकिल व फोन पश्चिमी यमुना नहर पर धनोरा के पास मिले थे। वंश के फोन के साथ ही उसकी सहपाठी छात्रा का फोन भी पुलिस को मिला था, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि दोनों छात्रों ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद लगातार उनकी तलाश जारी थी। शुक्रवार को केवल वंश का शव मिलने से मामले में नया मोड़ आ गया। वंश के परिजनों ने लड़की के परिवार वालों पर हत्या के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
लड़की का शव अभी तक नहीं मिला
मृतक वंश के परिजनों का कहना है कि वंश की सहपाठी छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जबकि उसका मोबाइल भी वंश के मोबाइल के साथ ही मिला था। ऐसे में साफ है कि छात्रा के परिवार वालो ने ही वंश की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया होगा। वहीं, इस मामले में डीएसपी सुभाष का कहना है कि वंश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।