Karnal : फाइनेंसर से तंग आकर मजदूर ने लगाया मौत को गले
गांव तखाना में एक व्यक्ति ने फाइनेंसर से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा दिया और शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
Karnal : गांव तखाना में एक व्यक्ति ने फाइनेंसर से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी का काम करता था। पैसों के लिए तीन लोग उसे परेशान कर रहे थे। सोमवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा दिया और शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मृतक अमृत लाल ने सुप्रीम हाउसिंग फाइनेंस से करीब एक साल पहले साढ़े तीन लाख रुपए का लोन लिया था। जिसकी हर माह 8200 रुपए किस्त जाती थी। हर माह किस्त भरी जा रही थी, लेकिन पिछले महीने किसी कारण किस्त नहीं जा सकी, जिसके बाद एरिया रिकवरी एजेंट ने अमृतलाल को परेशान करना शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी शीला देवी ने आरोप लगाया कि जब उसका पति काम पर जाता था तो 4 से 5 फाइनेंस वाले काम पर ही पहुंच जाते और गाली गलौज भी करते। फाइनेंस वाले रात को 9 बजे भी घर में आ जाते। इन लोगों ने कई बार घर को ताला लगाने की भी कोशिश की, क्योंकि घर की रजिस्ट्री लोन के तौर पर गिरवी रखी हुई थी। वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
उसने कई बार अपने पति से भी परेशानी का कारण पूछा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। इसी बीच बीती रात उसके पति ने जहरीला पदार्थ ले लिया। जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो पति ने बताया कि फाइनेंस मैनेजर सचिन, कलेक्शन करने वाला महावीर, कुलविंद्र व अन्य ने उसे परेशान किया हुआ है। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। हालत बिगड़ने पर उसने पति को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार शुरू हुआ, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी शीला देवी एक पैर से अपाहिज है। उनके 3 लड़के व दो लड़कियां हैं, जो अभी छोटे हैं। कमाने वाला सिर्फ अमृतलाल ही था, जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है।
शव उठाने से किया इंकार
वहीं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस से शव उठाने से मना कर दिया था। जिसके बाद डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद शव को उठाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - Bhiwani : जी-20 सम्मेलन के बाद रेलगाड़ियों ने भरा फर्राटा, दिल्ली पहुंची रोडवेज