Karnal : साऊथ कोरिया की फिल्म इंडस्ट्री में छाया सीकरी का गौरव शर्मा

  • पिता अशोक शर्मा बोले : हमें अपने बेटे पर गर्व, जो पराए देश में जाकर चमका रहा देश का नाम
  • साऊथ कोरिया की फिल्म में अभिनय कर कमाया नाम
;

Update: 2023-09-14 16:11 GMT

Karnal  : कहते है इंसान अपने जीवन में कितनी भी मेहनत क्यों ना कर ले, पर समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता। इस ब्लाक के छोटे से गांव सीकरी के रहने वाले गौरव शर्मा एमडीयू रोहतक से अपनी शिक्षा पूरी करके साऊथ कोरिया अपनी किस्मत आजमाने पहुंच गए। किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि गौरव को साऊथ कोरिया की फिल्म में अभिनय करने का माैका मिला और गौरव ने भारत का नाम रोशन किया। 

गौरव जब साऊथ कोरिया गया तो सबसे पहले उसने कोरियन भाषा सीखी और फिल्मी पर्दे पर अपना मकसद आजमाने के लिए निकल पड़ा। कुछ ही वर्षों की मेहतन के बाद गौरव शर्मा कोरिया में जब अभिनय करने लगे तो लोगों को उनका अभिनय खूब पसंद आया और उस देश में रहने वाले लोगों का गौरव हीरो बनता चला गया। अब तक गौरव कोरियन भाषा में कई फिल्मों में काम कर चुका है। यूट्यूब पर भी उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि गौरव शर्मा के पिता अशोक शर्मा खाद्य आपूर्ति विभाग तरावड़ी कार्यालय में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। जब इस मामले को लेकर अशोक शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बच्चा कोरिया में जाकर हीरो बन जाएगा। हमारा परिवार भगवान की भक्ति में विश्वास रखता है, जिसका परिणाम अब सामने है। साऊथ कोरिया के जितने भी बड़े राजनेता है, गौरव शर्मा से मुलाकात कर फक्र महसूस करते है। वहां के फिल्मी एक्टर भी गौरव शर्मा के साथ काम करना काफी पसंद करते है।

यह भी पढ़ें - NSS स्टेट अवार्ड की घोषणा : 28 ऑफिसर्स व विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान

Tags:    

Similar News