करनाल : राजकीय कॉलेज में शरारती युवकों ने घुसकर मचाया उत्पात, छात्र संघ चुनाव की फैलाई थी अफवाह
राजकीय कॉलेज में शरारती युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। लाठी, डंडे, गंडासी व अन्य हथियारों से लैस युवक कॉलेज में घुस गए। बताया जा रहा है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर अफवाह फैलाई गई थी, जिससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शरारती युवकों को खदेड़ा। साथ ही दर्जनभर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।;
हरिभूमि न्यूज़ करनाल । शहर के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कॉलेज में शरारती युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। बुधवार को लाठी, डंडे, गंडासी व अन्य हथियारों से लैस युवक कॉलेज में घुस गए। बताया जा रहा है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर अफवाह फैलाई गई थी, जिससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शरारती युवकों को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि कॉलेज के बाहर फायरिंग भी की गई। फिलहाल फायरिंग हुई है या नहीं ये पुलिस जांच का विषय है। पुलिस ने लाठी, डंडें, गंडासी व अन्य हथियार बरामद किए है। पुलिस ने मामले में दर्जनभर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बुधवार को पंडित चिरंजी लाल कॉलेज में चुनाव होने की अफवाह फैल गई। जैसे ही कुछ युवकों को इस बारे में पता चला तो वह हथियार लेकर कॉलेज में पहुंच गए और जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद कॉलेज में हडकंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डायल 112 की टीम व थाना प्रभारी ललित कुमार मौके पर पहुंचे और युवकों को खदेड़ा। बताया जा रहा है कि एक युवक द्वारा कॉलेज के बाहर फायरिंग भी की गई। पुलिस ने मौके से 20 के करीब डंडें, गंडासी व अन्य हथियारों को अपने कब्जे में लिया। वहीं पुलिस ने जब कॉलेज प्रबंधन से चुनाव होने के बारे में पता किया तो पता चला कि ऐसी कोई कॉल नहीं है।
पुलिस ने इस मामले में दर्जनभर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी की फुटेज भी खंगालते हुए जांच शुरू की। थाना प्रभारी ललीत कुमार ने बताया कि कॉलेज में प्रधान पद के चुनाव नहीं होते है, लेकिन एक युवक ने खुद को प्रधान घोषित कर दिया और दर्जनभर युवकों के साथ कॉलेज में हुडदंगबाजी करने की कोशिश की। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।