करनाल : घरौंडा में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, पेस्टिसाइड व उर्वरक बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, नकली दवाइयां बरामद
सीएम फ्लाइंग टीम के साथ गुप्तचर विभाग, व कृषि विभाग की टीम ने फैक्ट्री से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करते हुए फैक्ट्री में मौजूद दवाइयों के सैम्पल लिए।;
घरौंडा ( करनाल )
सीएम फ्लाइंग टीम ने गुप्तचर विभाग की टीम के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय अधिकारियों ने करनाल जिले के घरौंडा शहर में साई मंदिर के पास पेस्टिसाइड, उर्वरक व इंसेक्टिसाइड बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाइयों के बॉक्स और विभिन्न कंपनियों के लेबल बरामद किए हैं। सीएम फ्लाइंग टीम के साथ गुप्तचर विभाग, व कृषि विभाग की टीम ने फैक्ट्री से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करते हुए फैक्ट्री में मौजूद दवाइयों के सैम्पल लिए। विभागीय अधिकारी के अनुसार सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को सीएम फ्लाइंग ने गुप्तचर विभाग के साथ मिलकर साई मंदिर से अराईपुरा रोड स्थित एक क़ृषि संबंधी दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की और कृषि संबंधी दवाइयाें से भरी पेटियां बरामद की। फैक्ट्री में छापेमारी की खबर आग की तरह शहर में फैल गई और शहर में बैठे सभी पेस्टीसाइड वाले अपनी दुकानें बंदकर कर फरार हो गए। अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक फैक्ट्री में मौजूद सभी पेस्टिसाइज की पेटियों, लेबलों व अन्य सामान की गहनता से जांच पड़ताल कर पूरे स्टाक की गिनती की।
कृषि विभाग के अधिकारी सुनील पूनिया ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद वे जांच के लिए यहां पहुंचे हैं। फैक्ट्री में मौजूद कुछ कृषि संबंधी दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्री मालिक के पास फैक्ट्री में कुछ दवाइयां बनाने का लाइसेंस है। बाकी फैक्ट्री मैं मौजूद कर्मचारियों द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। शहर में अवैध धंधा चर्चा का विषय बना हुआ है! इस धंधे से किसानों के साथ भी खिलवाड़ होने की चर्चा जोरों पर है। वहीं थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग ने छापा मारकर कुछ कृषि से सबंधित दवाइयां पकड़ी हैं, उनके सैंपल लिए है, उनकी रिपोट आने पर कार्यवाही की जाएगी।