खाप नेता टेकराम कंडेला बोले - नोटों पर अन्नदाता की फोटो लगनी चाहिए

जाट धर्मशाला में खाप पंचायत और जनकल्याण मंच की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दो मुख्य मांगों को लेकर चर्चा की गई जिनमें नोटों पर अन्नदाता की फोटो लगाने और एक गांव एक गोत्र पर शादी करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।;

Update: 2022-11-30 13:33 GMT

कुरुक्षेत्र। किसान देश का अन्नदाता है, इसलिए देश की करंसी नोटों (Currency Notes) पर भी अन्नदाता की फोटो लगनी चाहिए। ये कहना है खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला (Tekram Kandela) का। वे जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस समय देश में अलग-अलग पार्टियों के नेता नोटों पर फोटो लगाने को लेकर बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में खाप पंचायत एवं जनकल्याण मंच देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग करती है कि नोटों पर देश के अन्नदाता की फोटो लगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जाट धर्मशाला में खाप पंचायत और जनकल्याण मंच की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दो मुख्य मांगों को लेकर चर्चा की गई जिनमें नोटों पर अन्नदाता की फोटो लगाने और एक गांव एक गोत्र पर शादी करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।

उन्होंने यह मांग पत्र देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया है। इस मांग पत्र के माध्यम से ऑनर किलिंग पर रोक लगाने और देश के अन्नदाता को उसका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाने के लिए यह दो मुख्य मांगे रखी गई हैं। इस मौके पर जन कल्याण मंच अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरा दालम वाला, जिलाध्यक्ष कृष्ण लाल ढांडा प्रदेश उपाध्यक्ष अभय राम कंडेला, किसान नेता राम कुमार मोहित देसवाल आदि भी मौजूद रहे। 

 



Tags:    

Similar News