बहादुरगढ़ : खरहर गांव के दर्शन दीप भारद्वाज भारत सरकार में बने डिप्टी कंट्रोलर

इंजीनियर दर्शन दीप भारद्वाज ने भारत सरकार में सबसे कम उम्र के डिप्टी कंट्रोलर का पद प्राप्त किया है। फिलवक्त दर्शन दीप भारत सरकार की तरफ से गुजरात में कार्यरत हैं।;

Update: 2022-01-21 07:59 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

कभी राजनीतिक तौर पर देश-प्रदेश में विशेष पहचान रखने वाले गांव खरहर के एक सपूत ने एक बार फिर ग्रामीणों का मस्तक ऊंचा किया है। गांव के इंजीनियर दर्शन दीप भारद्वाज ने भारत सरकार में सबसे कम उम्र के डिप्टी कंट्रोलर का पद प्राप्त किया है। फिलवक्त दर्शन दीप भारत सरकार की तरफ से गुजरात में कार्यरत हैं। यूपीएससी के माध्यम से चयनित दर्शन दीप भारद्वाज भारत सरकार के खनन मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री चांदराम से लेकर सांसद चिरंजी लाल शर्मा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा से लेकर गूगल ब्वॉय कौटिल्य तक ने गांव खरहर का नाम रोशन किया है। दर्शनदीप के पिता कैप्टन आरके भारद्वाज ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके दोनों बेटे देश-दुनिया में गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। उनका एक पुत्र प्रदीप भारद्वाज डॉक्टर बनकर पहाड़ों में देश सेवा कर रहा है, तो दूसरा बेटा दर्शनदीप इंजीनियर बन कर भारत सरकार के माध्यम से देश की सेवा कर रहा है।

डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि दर्शन ने कठिन मेहनत, लगन व ईमानदारी से यह उपलब्धि हासिल की है। इस कम उम्र में देश का एक बेहतरीन इंजीनियर बनकर उसने युवाओं के लिए उदाहरण स्थापित किया है। अवकाश मिलने पर हर बार अपने गांव आने वाले दर्शन दीप कहते हैं कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से अच्छे इंजीनियर बनने चाहिएं। देश के उत्थान में ग्रामीण युवा सर्वाधिक योगदान दे सकते हैं।

Tags:    

Similar News