Kharkhoda : थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल व ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत
पुलिस थाना खरखौदा में तैनात महिला कॉन्स्टेबल व गाड़ी के ड्राइवर की नोएडा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दो पुलिस कर्मियों सिहत 7 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में करवाया जा रहा है।;
Kharkhoda : पुलिस थाना खरखौदा में तैनात महिला कॉन्स्टेबल व गाड़ी के ड्राइवर की नोएडा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। दो पुलिस कर्मियों समेत 7 व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गए। पुलिस टीम छत्तीसगढ़ से एक लड़की को बरामद करके लौट रही थी। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सलारपुर अंडरपास के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। बताया जाता है कि खरखौदा क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी। इसकी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दो युवक लड़की को बहला फुसला कर ले गए हैं। पुलिस को युवती की लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली।
खरखौदा पुलिस थाना से एएसआई वेदपाल, वीरपाल, हेड कांस्टेबल बबीता और युवती के परिजन लड़की को बरामद करने के लिए कार से छत्तीसगढ़ गए थे। वहां पुलिस ने रेड कर नाबालिग (Minor) लड़की को युवकों के चंगुल से छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस टीम लड़की और उसके परिजनों के साथ लौट रही थी। गाड़ी से वीरवार की सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंची तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ है। गाड़ी को गोपालपुर निवासी चालक प्रदीप चला रहा था। हादसे में खरखौदा पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल बबीता व चालक प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एएसआई वेदपाल के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई है, जिसकी हालत चिंताजनक है। एएसआई बीरपाल घायल अवस्था में बताए गए हैं। इस गाड़ी में लड़की के चाचा, पिता व दो युवकों को भी चोटे आई हैं। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि फिलहाल वे मौके पर पहुंचे हुए हैं और सभी घायलों के इलाज कराने में व्यस्त हैं।