Khel Ratna Award : खेल रत्न अवार्ड मिलने की खुशी में नीरज चोपड़ा ने कह दी दिल को छू लेने वाली बात, Golden Boy पर और ज्यादा गर्व करेंगे आप
नीरज चोपड़ा को को खेल रत्न दिए जाने पर पूरे गांव में बेहद खुशी का माहौल है। गोल्डन ब्वाय ने कहा कि वे हाथ जोड़कर इस सम्मान के लिए भारत सरकार के साथ हर भारतीय का आभार व्यक्त करते हैं।;
पानीपत। टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic ) में भाला फैंकने में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाले पानीपत के गांव खंडरा निवासी भारतीय थल सेना के सूबेदार नीरज चोपड़ा ( Golden boy Neeraj Chopra ) आज कल अपने परिवार के साथ गांव में ही है। बुधवार की शाम को नीरज अपने परिजन कर्मवीर चोपड़ा द्वारा संचालित संस्कृति स्कूल में गए और वहां विभिन्न खेल खेले। यहां नीरज ने कहा कि वे भारत सरकार द्वारा खेल रत्न ( Khel Ratna Award ) दिए जाने से बहुत खुश हैं और हाथ जोड़कर इस सम्मान के लिए भारत सरकार के साथ हर भारतीय का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब भारत के हर परिवार को अपने बच्चों को एथलीट के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि वे हर खेल का सम्मान करते हैं, वहीं यदि सभी बच्चे क्रिकेट खेलेंगे तो एथलीट कहां से पैदा होंगे। एथलीट को बढ़ावा देने के लिए हर भारतीय को आगे आना होगा और इसके लिए धरातल पर ठोस प्रयास करने होंगे।
पानीपत के गांव खंडरा में गोल्डन ब्वाय नीरज के परिजन प्रसन्न मुद्रा में
दादा बोले - नीरज अच्छे खिलाड़ी के साथ अच्छा इंसान भी
वहीं नीरज को खेल रत्न अवार्ड दिए जाने की घोषणा से उसके परिजन बेहद खुश हैं। नीरज के दादा धर्म सिंह ने कहा कि उन्हें अपने पौते नीरज पर गर्व है, नीरज जहां अच्छा खिलाड़ी है, वहीं वह अच्छा इंसान भी है, नीरज बड़े मुकाम पर जाने के बाद भी सभी की चिंता करता है और जरूरतमंद लोगों का भला करने की सोचता है। पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि नीरज को खेल रत्न दिए जाने की जितनी खुशी उन्हें है उतनी ही खुशी देश के हर नागरिक को है। नीरज सारे देश का बेटा है। उनका बेटा नीरज जमीन से जुड़ा इंसान है और उन्हें विश्वास है कि नीरज का जमीन से जुड़ाव आगे और अधिक बढेगा।
मां सरोज ने नीरज को खेल रत्न दिए जाने पर कहा कि भगवान नीरज जैसा लाल हर परिवार को दे। नीरज की बहनों सविता व गीता ने कहा कि नीरज को खेल रत्न दिए जाने पर पूरा परिवार बेहद खुश है। चाचा भीम सिंह, सुरेंद्र, सुल्तान ने कहा कि खेल रत्न मिलने से नीरज का हौंसला बढेगा और भविष्य में होने वाली भाला फैंक की इंटरनेशल खेल प्रतियोगिताओुं में नीरज और अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा। नीरज की चाचियों सुमित्रा, ममता, रेखा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि नीरज को खेल रत्न अवार्ड मिलेगा। दूसरी ओर परिवार ने मंगल गीत गाए।