हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स कोरोना के कारण फिर स्थगित
खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा-2021 पांच फरवरी से 14 फरवरी तक पंचकूला में आयोजित किए जाने थे।;
कोरोना ( corona ) के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन ( omicron ) के बढ़ते खतरे के बीच पंचकूला में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 ( Khelo India Youth Games-2021 ) एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं। यह फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण ने लिया है। गेम्स होने की नई तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है। "खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा-2021" पांच फरवरी से 14 फरवरी तक पंचकूला में आयोजित किए जाने थे। भारतीय खेल प्राधिकरण उपनिदेशक सिबानन्दा मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।