थाना परिसर में चले लात घूंसे, एएसआई की वर्दी फाड़ी, पढ़ें पूरा मामला
सदर थाना में तैनात जवान अरूण कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक विवाद के सिलसिले में कई लोग थाने में आए थे। इसी दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। वहीं पुलिस नेइनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज. अंबाला
सदर थाना परिसर में मंगलवार को दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। इन लोगों को छुड़ाने के लिए आए पुलिस जवानों को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। एक जवान की वर्दी तक फाड़ दी गई। पुलिस ने अब दोनों गुटों के कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिस लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है उनमें वक्किी जैन, खुश उप्पल, सुमित कुमार, रिंकू चावला, सुभाष जैन व मनु उप्पल शामिल हैं। इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
सदर थाना में तैनात जवान अरूण कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक विवाद के सिलसिले में कई लोग थाने में आए थे। इन लोगों में वक्किी जैन व दिनेश जैन निवासी लुधियाना तथा दूसरे पक्ष की ओर से प्रेमनगर का खुश उप्पल करनाल का सुमित कुमार सेक्टर सात का रिंकू चावला नरेश विहार का सुभाष जैन मनु उप्पल व उसकी पत्नी आपस में बातचीत कर रहे थे।
आरोप है कि बातचीत के दौरान मनु उप्पल ने गुस्से में आकर दिनेश जैन के मुंह पर थप्पड़ मार दिया। उसी समय दिनेश जैन व उसके लड़के मनु पर टूट पड़े। जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। बचाव करने आए पुलिस कर्मियों को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। धक्का मुक्की के दौरान एएसआई चांदी राम की वर्दी फाड़ दी गई। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।