करनाल में आज Kisan Mahapanchayat : पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात, दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर दोनों ओर से नो एंट्री

कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैद है। पुलिस की 30 कंपनियां नियुक्त की गई हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां अलग से लगाई गई हैं। 5 एसपी और 25 एचएसपी कम डीएसपी की ड्यूटी लगाई है। इनके साथ वाटर कैनन और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।;

Update: 2021-09-07 01:30 GMT

हरिभूमि न्यूज : करनाल

आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच 28 अगस्त को हुई झड़प के विरोध में करनाल में आज किसान महापंचायत होगी। इसमें कई राज्यों से आंदोलनकारी पहुंचेंगे और लघु सचिवालय का घेराव करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने जिले में सोमवार को धारा-144 लागू कर दी। वहीं करनाल, जींद, कुरुक्षेत्र, कैथल और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर सोमवार रात से मंगलवार रात 12 बजे तक रोक लगा दी है। करनाल में सुरक्षा के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं।

सरकार ने सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे इंटरनेट बंद करने का यह आदेश जारी किया और उसके 15 मिनट बाद ही सेवाएं बंद कर दी गईं। वहीं, दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर जिले में दोनों ओर से 'नो एंट्री रहेगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा मंगलवार को करनाल की यात्रा से बचें। ज्यादा जरूरी होने पर वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने को कहा है। 

पांच एसपी लगाए

करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैद है। पुलिस की 30 कंपनियां नियुक्त की गई हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां अलग से लगाई गई हैं। 5 एसपी और 25 एचएसपी कम डीएसपी की ड्यूटी लगाई है। इनके साथ वाटर कैनन और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

आठ किसान संगठनों को नोटिस

करनाल जिला कोर्ट की तरफ से सोमवार को 8 किसान संगठनों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में गुरनाम सिंह चढुनी ग्रुप, अजय राणा ग्रुप, रतनमान ग्रुप, गन्ना समिति, भाकियू, भाकिसं वगैरह को आदेश दिया गया है कि वह कानून को हाथ में न लें और न ही किसी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं। कोर्ट की ओर से करनाल के डीसी व एसपी को भी नोटिस जारी किया गया कि महापंचायत की वजह से आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इससे जुड़ी उचित व्यवस्था की जाए।

रूट डायवर्ट : दिल्ली से चंडीगढ़

दिल्ली से आने वाले वाहनों को पैप्सी पुल से होते हुए मुनक से असंध व मूनक से गगसीना, घोघड़ीपुर से होते हुए करनाल के हांसी चौक, बाईपास प. यमुना नहर से कर्ण लेक जीटी रोड 44 से होते हुए चंडीगढ़ निकाला जाएगा। हल्के वाहनों को मधुबन, दाहा, बजीदा, घोघड़ीपुर से होते हुए हांसी चैंक, बाईपास यमुना नहर कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा।

चंडीगढ़ से दिल्ली

चंडीगढ़ की ओर से जाने वाले वाहनों को पीपली से लाडवा, इंद्री,नेवल, कुंजपुरा से नंगला मेघा, मेरठ रोड से अमृतपुर खुर्द, कैरवाली व घरौंडा से जीटी रोड 44 से दिल्ली निकाला जाएगा। हल्के वाहनों को रम्बा कट तरावड़ी से रम्बा चौक इंद्री रोड से संगोहा, घीड़, बड़ागांव, नेवल, कुंजपुरा से नंगला मेघा, मेरठ रोड से अमृतपनुर खुर्द, कैरवाली व घरौंडा से जीटी रोड से दिल्ली की ओर निकालेंगे। 

विशाल पंचायत होगी : चढूनी

हम एक विशाल पंचायत का आयोजन करेंगे। जिसके बाद लघु सचिवालय का घेराव करेंगे। हम सुबह करनाल की नई अनाज मंडी में एकत्रित होंगे और आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे। इसके बाद सभी किसान लघुसचिवालय जाएंगे। -गुरनाम सिंह चढूनी, हरियाणा, भाकियू (चढूनी ग्रुप) के प्रमुख

कानून तोड़े तो कार्रवाई : नवदीप सिंह विर्क

हमने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारा मकसद शांति व्यवस्था कायम रखना, किसी भी तरह की हिंसा को रोकना है।  -नवदीप सिंह विर्क, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) 

Tags:    

Similar News