KMP Expressway पर रफ्तार का कहर : कार और ट्राले की टक्कर, चार लोगों की मौत

टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वाले और घायल सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।;

Update: 2023-08-10 04:59 GMT

Bahadurgarh News :  बहादुरगढ़ के पास वीरवार की सुबह केएमपी एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार क्रेटा कार और ट्राले की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत (Death) हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रेफर कर दिया गया।

बादली के पास केएमपी एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा सुबह के समय करीब सात बजे हुआ है। यहां तेज रफ्तार क्रेटा गाडी में पांच लोग सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे। अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे से एक ट्राले से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जब अस्पताल में ले जाया जा रहा था तो उसी दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक भेजा गया है। डॉक्टर उरेन्द्र ने बताया कि चारों मृतकों के शवों को अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है।

वहीं, डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाडी गुजरात नंबर की है। हादसे में मरने वाले और घायल सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उनके परिजनों को सूचना दे दी जाएगी। परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं हादसे के तुरंत बाद चालक ट्राले को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- हरियाणा-पंजाब के किसानों ने पेश की भाईचारे की मिसाल, ट्रैक्टरों से कृषि भूमि को समतल करने में जुटे

Tags:    

Similar News