सोनीपत : विवाह समारोह में चले चाकू, एक की हत्या, तीन घायल

गांव लाठ में विवाह समारोह में फेरों के दौरान बारातियों और ग्रामीणों में झगड़ा हो गया। झगड़ा टेंट में हुआ। गांव लाठ के एक किशोर की चाकू लगने से मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।;

Update: 2023-01-05 17:54 GMT

गोहाना। गांव लाठ में विवाह समारोह में फेरों के दौरान बारातियों और ग्रामीणों में झगड़ा हो गया। झगड़ा टेंट में हुआ। गांव लाठ के एक किशोर की चाकू लगने से मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीण गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले गए। वहां किशोर को मृत घोषित कर दिया गया। सदर थाना गोहाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बृहस्पतिवार को गांव लाठ में बीरा की बेटी सजना की शादी थी और गांव करेवड़ी से जयकेश की बारात आई थी। देर शाम को सजना और जयकेश के फेरे ले रहे थे और टेंट में बारातियों और ग्रामीणों में झगड़ा हो गया। बारातियों ने चाकू लेकर दुल्हन के भाई और अन्य पर हमला कर दिया। बीरा के पड़ोस में रहने वाला अजय (17) चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सजना का भाई गुरमीत, उनका रिश्तेदार गांव जागसी का गुरमीत और गांव गुहना का सावन भी घायल हो गए। ग्रामीण घायलों को गांव खानपुर कलां स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सक ने अजय को मृत घोषित कर दिया गया और दूसरे घायलों का उपचार किया गया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना गोहाना के प्रभारी वजीर सिंह ने कहा कि बयान दर्ज होने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News