Kuk ने यूजी-पीजी ओड सेमेस्टर रेगुलर व रि-अपियर में परीक्षा फार्म भरने का समय बढ़ाया, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोकसम्पर्क विभाग (Public relations department) के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि दिसम्बर 2020 में आयोजित होने वाली यूजी एवं पीजी की ओड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गयी है।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना (Dr. Neeta Khanna) के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने यूजी एवं पीजी ओड सेमेस्टर की रेगुलर और रीअपियर परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है।
यह जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि दिसम्बर 2020 में आयोजित होने वाली यूजी एवं पीजी की ओड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों (students) के हित को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार यूजी एवं पीजी ओड सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि 15 अक्टूबर कर दी गयी है। गौरतलब है कि पहले परीक्षा फार्म भरने की तिथि 15 सितम्बर तक थी।
इंटरनेशनल कांफ्रेंस में करेंगे पेपर प्रस्तुत
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएस रहल को ग्रीस में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पेपर प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि ग्रीस देश की यूनिवर्सिटी आफ थिसाले ने प्रो. रहल को कांफ्रेंस में आनलाईन पेपर प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया है। वे 27 सितम्बर को डिसकोर्स स्टाईलिस्टिक्स: एन अप्रेसल आफ फिक्शनल ओउवर विषय पर पेपर प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि पहले यह पेपर उन्होंने मार्च माह में प्रस्तुत करना था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से यह कांफ्रेस अब सितम्बर माह में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत से प्रो. एसएस रहल ही इस कांफ्रेंस में पेपर प्रस्तुत कर रहे हैं।