आदमपुर उपचुनाव के बीच फिर सोनाली फोगाट की बेटी और परिजनों से मिले कुलदीप बिश्नोई, जानें क्या बातचीत हुई
कुलदीप इससे पहले भी फोगाट के परिजनों से मिल चुके हैं। सूत्रों के अनुसार कुलदीप की इस बार की मुलाकात का मकसद बेटे भव्य बिश्नोई के लिए समर्थन जुटाना था।;
हिसार। आदमपुर उपचुनाव में अपने बेटे भव्य बिश्नोई की जीत के लिए जुटे कुलदीप बिश्नोई एक बार फिर दिवंगत नेता सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात की। कुलदीप ने सोनाली की बेटी यशोधरा, भाई रिंकू व वतन ढाका समेत अन्य परिजनों से मुलाकात की। कुलदीप इससे पहले भी फोगाट के परिजनों से मिल चुके हैं। सूत्रों के अनुसार कुलदीप की इस बार की मुलाकात का मकसद बेटे भव्य बिश्नोई के लिए समर्थन जुटाना था। दरअसल, सोनाली कामायका पक्ष राजनीति में उतरने का पक्षधर है। इसके लिए परिजनों ने बीते माह 24 सितम्बर को हिसार की जाट धर्मशाला में खाप पंचायत का आयोजन किया था। खाप प्रतिनिधियों से सोनाली की बेटी यशोधरा ने अपनी मौसी रूकेश पुनिया को सोनाली की राजनीतिक विरासत सौंपने की बात कही थी।
इसके बाद सोनाली के परिजनों ने आदमपुर में सक्रियता दिखाते हुए उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की बात कही थी। हालांकि सोनाली के ससुरालपक्ष ने राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। कुलदीप ने अपने विरोधियों को मनाने की कवायद काफी समय पहले से ही शुरू की है। वह इससे पहले सोनाली के ससुरालपक्ष से उनके संत नगर स्थित आवास पर मिले थे और अब उन्होंने ढंढूर फार्महाउस पर सोनाली के मायका पक्ष से मुलाकात की है। उधर, सोनाली के मायका पक्ष के लोगों ने कुलदीप के साथ हुई मुलाकात को शिष्टाचार बताया है और भव्य को समर्थन दिए जाने अथवा विरोध किए जाने पर कोई तस्वीर साफ नहीं की है। गौरतलब रहे कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट को कुलदीप ने हराया था। इस बार कुलदीप बिश्नोई भाजपा में हैं और उनके बेटे भव्य बिश्नोई को उपचुनाव में पार्टी ने टिकट दी है।