बरोदा उपचुनाव को लेकर कुमारी सैलजा ने निर्दलीय उम्मीदवारों से की अपील, जानें
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर पर जारी अपने वीडियो संदेश में कहा कि आजाद उमीदवार अपने नामांकन वापस लें, कांग्रेस के साथ एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर जनता की लड़ाई लड़ें।;
बरोदा में आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने की आजाद उम्मीदवारों से नामांकन वापस लेने की अपील। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है।
एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा की बरोदा उपचुनाव में सभी आजाद उम्मीदवारों से मेरा आग्रह है कि हम सभी को भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। आजाद उमीदवार अपने नामांकन वापस लें, कांग्रेस के साथ एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर जनता की लड़ाई लड़ें।