Kurukshetra : सरस्वती नदी में डूबा 14 साल का मासूम

गांव महुवाखेड़ी के 14 वर्षीय बच्चे की सरस्वती नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।;

Update: 2023-07-19 13:52 GMT

Kurukshetra :  बाबैन क्षेत्र के गांव महुवाखेड़ी के 14 वर्षीय बच्चे की सरस्वती नदी (Saraswati River) में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव महुवाखेड़ी निवासी आर्यन सुबह गांव महुवाखेड़ी कलोनी के पास बहती हुई सरस्वती नदी के पास पशुओं काे चराने के लिए लेकर गया था, लेकिन सरस्वती नदी के किनारे से अचानक आर्यन का पांव पिसल गया और वह बहती हुई सरस्वती नदी में गिर गया। दूर से ग्रामीणों द्वारा बच्चे को नदी में गिरते हुए देखा गया। गांव व आस पास के लोग सरस्वती नदी के किनारे इकठा हुए। ग्रामीणों के प्रयास से बच्चे काे नदी से बाहर निकाला गया और उसे बाबैन के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। आर्यन अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था और गांव रामशरण माजरा के सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्रा था। आर्यन बुधवार को स्कूल नहीं गया था। आर्यन के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता बिटराज का कहना है कि उसका बच्चा नदी के पास पशुओं को लेकर न जाता तो आज वह हमारे पास होता।

सह भी पढ़ें - Haryana : सड़क सुरक्षा उपायों के लिए प्रदेश सरकार ने दिए 25 करोड़


Tags:    

Similar News