Kurukshetra : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख की डिमांड करने वाले 2 आरोपी काबू
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।;
Kurukshetra : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राजेश कुमार व मुकली देवी पत्नी सोनू निवासी बुलन थाना खनौरी जिला संगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पीपली वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 सितम्बर को उसके फोन पर अंग्रेजी में फोन करने बारे लिखकर एक अश्लील वीडियो आई। जब उसने उस मोबाईल नम्बर पर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जब उसने व्हाट्सएप कॉल की तो दूसरी तरफ के व्यक्ति ने उसे वह अश्लील वीडियो उसके सगे सम्बन्धियों व फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की डिमांड की। 21 सितम्बर को दोपहर के समय दो अन्जान मोबाईल नम्बरों से उसके मोबाईल पर फोन आया और कहा कि तेरे घर के गेट के पास कुर्सी पर तेरे लिए सामान पड़ा है, उस सामान को सम्भाल ले।
जब उसने घर से बाहर जाकर गेट के पास रखी कुर्सी के नीचे पड़े एक पोलीथिन को उठाया तो उसमें एक पैन ड्राईव व दो ओटीजी मिली व 10 लाख रुपए की डिमांड लिखी हुई थी। जिसके लिए दो दिन का टाईम दिया हुआ था। इसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौकी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र को सौंपी गई। थाना सदर थानसेर के अन्तर्गत पुलिस चौकी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की टीम ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।