Kurukshetra : पुलिस पीसीआर पर तैनात एएसआई रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू

भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की टीम ने बुधवार को उमरी चौक के समीप पुलिस पीसीआर पर तैनात एएसआई आनंद को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया। एएसआई आनंद पर आरोप है कि वह ओवरलोडेड वाहनों को निकालने के लिए 30 हजार रुपए मंथली फीस मांग रहा था।;

Update: 2023-08-30 15:57 GMT

Kurukshetra : भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की टीम ने बुधवार को उमरी चौक के समीप पुलिस पीसीआर पर तैनात एएसआई आनंद को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया। एएसआई आनंद पर आरोप है कि वह ओवरलोडेड वाहनों को निकालने के लिए 30 हजार रुपए मंथली फीस मांग रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एएसआई को काबू कर जांच शुरू कर दी।

एएसआई आनंद ओवर लोडेड वाहनों को निकालने के लिए रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला के मुख्यालय को दी । जिस पर ब्यूरो ने करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो निरीक्षक संदीप कुमार की अगुवाई में टीम गठित की थी। टीम ने शिकायतकर्ता को रंग लगे हुए 15 हजार रुपए दिए थे और उन पैसों को पीसीआर पर तैनात एएसआई आनंद को देने के लिए कहा था। शिकायतकर्ता ने एएसआई आनंद को पैसे देकर टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने एएसआई आनंद को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया । एसीबी की टीम आरोपी को काबू करके कुरुक्षेत्र के एसीबी थाना ले गई, जहां पर आरोपी के हाथ धुलवाए गए जो लाल हो गए। एसीबी पुलिस ने आरोपी एएसआई आनंद का एलएनजेपी अस्पताल से मेडिकल करवाया और उसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया।

यह भी पढ़ें - Hisar : तिहाड़ जेल के जेलर पर बदनाम करने का आरोप, खिलाड़ी रौनक गुलिया ने काटी हाथ की नस

Tags:    

Similar News