Kurukshetra : बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाना पड़ा महंगा, बाइक इंपाउंड के साथ काटा 43500 का चालान

बुलेट बाइक से पटाखे बजाने पर यातायात पुलिस ने 43500 रुपये का चालान काटा। साथ ही बाइक को इंपाउंड भी किया गया है। पुलिस की तरफ से निरंतर अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जा रही है।;

Update: 2023-05-10 15:21 GMT

Kurukshetra : बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब यातायात पुलिस (Traffic Police) ने बाइक को इंपाउंड कर लिया। साथ ही 43500 रुपये का भारी भरकम चालान काटा गया। पुलिस की तरफ से निरंतर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।  

लाडवा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामसनेही ने बताया कि क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक अभियान चला रखा है, जिसके तहत बुधवार को बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे चलाने पर न केवल 43500 रुपये का जुर्माना लगाया गया, बल्कि मोटरसाइकिल भी इंपाउंड कर ली गई। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने के जुर्म में गांव बहलोलपुर निवासी आकाश पुत्र सतीश कुमार को मुख्य बाजार से काबू कर मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को नहीं होने देंगे। जो भी व्यक्ति कानून और नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 यह भी पढ़ें -  Mahendragarh : 12वीं की परीक्षा देने वाले 420 विद्यार्थियों ने नहीं जमा कराए टैबलेट, बोर्ड रोक सकता है परीक्षा परिणाम 


Tags:    

Similar News