सिविल अस्पताल का कर्मचारी 15 हजार की रिश्वत लेता पकड़ा
विजिलेंस टीम को युवक ने शिकायत दी थी कि एलएनजेपी अस्पताल में उसकी पत्नी वार्ड अटेंडेट है। अस्पताल में ठेकेदार का करिंदा पवन कुमार उसकी पत्नी की हाजिरी लगाने की एवज में 15 हजार रुपये मांग रहा है।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में विजिलेंस की टीम ने रेड मारकर एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम द्वारा जिस आउटसोर्सिंगकर्मी को काबू किया गया है यह आउटसोर्सिंग ठेकेदार का करिंदा है और ठेकेदार के लिए ही काम करता है। विजिलेंस के पास इस व्यक्ति की शिकायत थी और पिछले कई दिन से विजिलेंस की टीम इसे काबू करने की फिराक में थी।
विजिलेंस टीम को युवक संदीप ने शिकायत दी थी कि एलएनजेपी अस्पताल में उसकी पत्नी वार्ड अटेंडेट है। अस्पताल में ठेकेदार का करिंदा पवन कुमार उसकी पत्नी की हाजिरी लगाने की एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत पर विजिलेंस के डीएसपी रामदत्त नैन की अगुवाई में जाल बिछाकर आरोपी को 15 हजार नगदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि इस व्यक्ति का पूरा नेटवर्क खंगाला जाएगा। जानकारी जुटाई जाएगी कि किस-किस से पैसे लिए और आगे यह किस9किस को पैसे देता था।