Kurukshetra : जेल अधीक्षक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत को जान से मारने की धमकी दी गई है। थाना शहर पुलिस ने जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2023-10-02 12:30 GMT

Kurukshetra : जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत को जान से मारने की धमकी दी गई है। थाना शहर पुलिस ने जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने बताया कि 27 सितंबर की रात किसी बाहरी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया। उनके मोबाइल नंबर पर सेव की गई काल व अनसेव की गई काल आती रहती है, जिनको वे रिसीव करते हैं। अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया, जब बातचीत की तो बाहरी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। अज्ञात व्यक्ति बदतमीजी से मोबाइल फोन पर वार्तालाप करने लगा और जान से मरवाने की धमकी देने लगा। जेल अधीक्षक ने बाहरी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल फोन को जब्त कर जांच में शामिल करने तथा आरोपित के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उधर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि जेल अधीक्षक को अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी आई है। मामले में शहर थाना पुलिस व पुलिस का साइबर सैल जांच कर रहा है। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - पूर्व केंद्रीय मंत्री का ऐलान : भाजपा-जजपा गठबंधन रहा तो BJP में नहीं रहेंगे बीरेंद्र सिंह

Tags:    

Similar News