Kurukshetra : केयू ने यूजी सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट की जारी

  • 25 नवम्बर से शुरू होगी यूजी सेमेस्टर की परीक्षाएं
  • 22 दिसंबर तक परीक्षाओं का होगा आयोजन
;

Update: 2023-10-13 13:51 GMT

Kurukshetra : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि बीए एण्ड आनर्स (सब्सीडरी) पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवम्बर, बीकॉम‐ (जनरल, ऑनर्स एवम् वोकेशनल) तृतीय सेमेस्टर, बीए/बी‐एस‐सी फैशन डिजाईनिंग, बी‐एस‐सी‐ (होम साईंस), बी‐एस‐सी‐ (फिजिकल एजूकेशन), हैल्थ एजूकेशन एण्ड र्स्पोटस पाँचवे सेमेस्टर, बी‐एस‐सी‐ (ऑनर्स) ईन्फोमेशन टैक्नालॉजी (बी‐एस‐सी‐आई‐टी‐), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बी‐सी‐ए‐), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनस्ट्रिेशन (बी‐बी‐ए‐), बैचलर ऑफ टूरज्मि मैनेजमेंट (बी‐टी‐एम‐) पाँचवे सेमेस्टर, बी‐ए‐/बी‐एस‐सी‐ मैथेमेटक्सि (ऑनर्स) पांचवे सेमेस्टर (मेन पेपर्स) की परीक्षाएं 28 नवम्बर को होगी।

उन्होंने बताया कि बीए एण्ड आनर्स (सब्सीडरी) तृतीय सेमेस्टर, बी‐एस‐सी‐ तृतीय सेमेस्टर, बी‐कॉम‐ (जनरल, ऑनर्स एवम् वोकेशनल) पाँचवे सेमेस्टर, बी‐कॉम‐ (बैकिंग एण्ड इंश्योरेंस एवं ई-कॉमर्स पार्ट-।।, ( स्पैशियलिटी प्रोग्राम) पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 नवम्बर, बीएससी (ऑनर्स) ईन्फोमेशन टैक्नालॉजी (बी‐एस‐सी‐आई‐टी‐), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनस्ट्रिेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ टूरज्मि मैनेजमेंट (बीटीएम) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 नवम्बर को हाेंगी। इसके साथ ही बीए/बीएससी फैशन डिजाईनिंग, बीएससी (होम साईंस), बीएससी (फिजक्लि एजूकेशन) हैल्थ एंड र्स्पोटस तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं एक दिसम्बर, बीएससी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 दिसम्बर, बीए (ऑनर्स) पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 दिसम्बर एवं बीए (ऑनर्स) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 दिसम्बर करे होंगी। 

यह भी पढ़ें - Bhupendra Hooda बोले : धान-बाजरा की नहीं मिल रही एमएसपी, मंडियों में किसान, मजदूर, आढ़ती परेशान

Tags:    

Similar News