Kurukshetra : एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर महापंचायत, हजारों में जुटे किसान

  • महापंचायत में पहुंचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लगी कतार
  • महापंचायत स्थल के बाहर तैनात किए हजारों पुलिसकर्मी
;

Update: 2023-06-12 06:44 GMT

Kurukshetra : एमएसपी पर सूररजमुखी की खरीद की मांग को लेकर समस्त किसान व मजदूर संगठनों द्वारा एमएसपी लाओ-किसान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब सहित कई राज्यों के हजारों किसान जुटे। भारी संख्या में किसानों के जुटने के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। महापंचायत (Mahapanchayat) स्थल के आसपास दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए। वहीं, पिपली अनाज मंडी के समीप जगह-जगह बेरिकेट लगाए।

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना ने कहा कि महापंचायत के लिए सभी संगठनों को न्यौता दिया गया है। एमएसपी का मुद्दा पूरे देश का है, न कि केवल शाहबाद का। जिस प्रकार तीन काले कानूनों के विरोध में सभी संगठन एकजुट हुए थे, उसी प्रकार एसएसपी के मुद्दे पर भी सभी संगठन एकजुट होंगे। भाकियू के यमुनानगर जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि अबकी बार हम इंसाफ लेकर रहेंगे। किसान महापंचायत अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी महापंचायत होगी। चाहे सरकार लाठियां बरसा ले या गोली चला दे, किसान एमएसपी लेकर ही मानेंगे। किसान नेत्री सुमन हुड्डा ने कहा कि जब सरकार ने एमएसपी का नियम बनाया हुआ है तो भावांतर योजना किसानों पर क्यों थोपी जा रही है। उनकी मांग एक ही है कि एमएसपी पर खरीद की जाए। महापंचायत में आर-पार का फैसला लिया जाएगा। किसान नेता अर्शदीप चढूनी ने कहा कि महपंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों से किसान पहुंचे हैं। किसानोंं पर जो लाठियां भांजी गई है, उसको लेकर सरकार के प्रति लोगों में रोष है।

महापंचायत में ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर पहुंचते किसान संगठनों के सदस्य। 

ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचे किसान

महापंचायत में आसपास के क्षेत्रों के किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में पहुंचे। किसानों की महापंचायत के मध्यनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। पिपली अनाज मंडी के समीप बैरिकेटिंग कर दी गई। किसानों के भारी संख्या में पहुंचने के अंदेशे को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पिपली अनाज मंडी के समीप बेरिकेटिंग कर वाहनों का रूट भी बदला। पिपली-लाडवा रोड पर यमुनानगर-हरिद्वार जाने वाले वाहनों की अधिकता होती है। ऐसे में यदि किसान अपने-अपने वाहनों सहित लाडवा रोड पर आए तो यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बंदोबस्त कर लिए है। साथ लगते जिलों से पुलिस फोर्स मंगवाई गई है।

महापंचायत स्थल के बाहर बेरिकेट लगाकर तैनात पुलिसकर्मी। 

लंगर व पानी की व्यवस्था

महापंचायत के लिए भाकियू को प्रशासन की तरफ से दो शैड दिए गए है, जिनमें से एक पर महापंचायत होगी और दूसरे शैड के नीचे लंगर की व्यवस्था की गई है। किसान नेता संजीव आलमपुर ने बताया कि पहले 50 हजार किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी लेकिन अब पंजाब से कई संगठनों ने 20 हजार किसानों को लाने का वादा किया है। इसलिए 70 हजार किसानों के खाने व पानी पीने की व्यवस्था की गई है।

किसान महापंचायत में मंच से बोलते हुए पहलवान बजरंग पूनिया 

किसानों को फसलाें का मिलना चाहिए समर्थन मूल्य : बजरंग पूनिया 

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि किसान एमएसपी का न्यूनतम समर्थन मूल्य ही मांग रहे हैं न कि कुछ ज्यादा मांग रहे। उन्होंने सरकार से अपील की कि किसानों को फसलों का न्यूनतम मूल्य दिया जाए। इससे पहले यूपी में मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने किसानों के साथ जो किया, उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे ही बृजभूषण के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे बोलना नहीं आता है, हमने सिर्फ देश के लिए मेडल जीते हैं। किसानों को सड़क पर देखकर बहुत दुख हो रहा है। सभी खिलाड़ी किसानों के साथ है।

यह भी पढ़ें  -Rewari : लाखों खर्च करने के बाद भी पीने के मीठे पानी को तरस रहे लोग

Tags:    

Similar News