Kurukshetra : 9 हजार रुपए रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ किया काबू

  • इंतकाल की एवज में रिश्वत मांग रहा था पटवारी
  • एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिकायत के आधार पर की कार्रवाई
;

Update: 2023-10-13 14:47 GMT

Kurukshetra : एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने शाहाबाद तहसील से जंधेड़ी सर्कल के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। टीम ने पटवारी को इंतकाल के नाम पर 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। उसके बाद टीम आगामी कार्रवाई हेतु आरोपी को अपने साथ अम्बाला ले गई।

कार्रवाई करने आए डयूटी मेजिस्ट्रेट कुलबीर सिंह मलिक डीईटीसी कुरूक्षेत्र और एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि उन्हें कलसाना निवासी स्वतंंत्र कुमार से शिकायत मिली थी कि शाहबाद तहसील में पटवारी प्रिंस कुमार उनकी माता के मकान का इंतकाल करने की एवज में 10 हजार की मांग कर रहा है। अम्बाला टीम ने मामले में संज्ञान लिया और शुक्रवार को जाल बिछाकर स्वतंंत्र कुमार को पटवारी के पास इंतकाल करवाने हेतु भेजा। स्वतंंत्र कुमार ने काम करवाने के लिए 9 हजार रुपए पटवारी प्रिंस को थमाए और उसके बाद पटवारी के कमरे से बाहर आकर टीम को इशारा किया। टीम के पांच सदस्यों ने पटवारी की पेंट की जेब से 9 हजार के नोट विद सीरियल नंबर बरामद किए और नोटों पर लगे केमिकल्स से पटवारी के हाथ भी लाल हो गए। जिसके बाद आरोपी पटवारी को गिरफ्तार करके अम्बाला एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पटवारी के खिलाफ अम्बाला एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में ही मामला दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोरोना कर्मचारियों को दिया सरकार ने तोहफा : हटाए गए कोरोना कर्मचारियों को एनएचएम में किया जाएगा एडजस्ट

Tags:    

Similar News