Kurukshetra : दुबई गए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पैसे कमाने दुबई गए राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । 5 दिन पहले गुरबचन सिंह उर्फ सोनू की मौत की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों ने शव को भारत लाने के लिए सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है।;
Kurukshetra : खालसा कॉलोनी से पैसे कमाने दुबई गए राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । 5 दिन पहले गुरबचन सिंह उर्फ सोनू की मौत की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों ने शव को भारत लाने के लिए सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है।
मृतक की पत्नी अमृत कौर ने बताया कि एजेंट गुरमीत सिंह 2018 में सोनू को अपने साथ 2 साल का वीजा लगवाकर दुबई ले गया था। वीजा खत्म होने के बाद सोनू ने पैसे भेजना बंद कर दिया। गुरमीत ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया। पासपोर्ट वापस देने के एवज में आरोपी उनसे 10 लाख मांग रहा था। पैसे न होने के कारण वह मारपीट कर जबरन काम करवाता था। अब सोनू की दुबई में मौत हो गई। परिजन सोनू का शव भारत लाने के लिए भटक रहे हैं। उनकी मांग है कि शव काे जल्द भारत लाया जाए। इसके लिए सरकार और प्रशासन उनकी मदद करे। वहीं शिकायत पर पुलिस ने एजेंट गुरमीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।