Kurukshetra : टमाटर ने निकाले लोगों के आंसू, पेट्रोल से भी हो गए दोगुने दाम
टमाटर फिर से लाल होने लगा है। जिस तेजी के साथ टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं, उससे दामों में गिरावट के आसार बहुत कम दिखाई दे रहे हैं। टमाटर के दाम पेट्रोल के दाम से दोगुना हो गए हैं। बाजार में टमाटर पेट्रोल के 2 लीटर के बराबर प्रति किलो मिल रहा है।;
Kurukshetra : टमाटर फिर से लाल होने लगा है। जिस तेजी के साथ टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं, उससे दामों में गिरावट के आसार बहुत कम दिखाई दे रहे हैं। टमाटर के दाम पेट्रोल के दाम से दोगुना हो गए हैं। बाजार में टमाटर पेट्रोल (Petrol) के 2 लीटर के बराबर प्रति किलो मिल रहा है। अगर टमाटर के दामों में तेजी का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में टमाटर 200 के पार हो सकता है। टमाटर रसोई व सलाद से गायब हो चुका है। हालांकि पिछले दिनों टमाटर के दाम में कमी आई थी लेकिन अब दोबारा से टमाटर के दामों ने तेजी पकड़ ली है।
रसोई का मास्टर कहलाने वाला टमाटर आजकल सुर्खियों में है। टमाटर ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इतिहस बनाने की ओर अग्रसर है। बढ़ते टमाटर के दाम हर वर्ग की जुबान पर है। जिस तेजी के साथ टमाटर की लोकप्रियता बढ़ रही है, उसने तमाम राजनीतिक नेताओं के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। एक तरह से किचन किंग टमाटर लोगों की भोजन की थाली से भी गायब हो गया है। अगर बात करें सलाद के रूप में टमाटर के प्रयोग की तो सलाद में टमाटर गायब है। टमाटर के बढे़ दामों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि सरकार को खुद टमाटर बेचने के लिए आगे आना पड़ा। दूसरी ओर गृहणियां टमाटर को रसोई से गायब होता देखकर चितिंत हैं। टमाटर के लाल सुर्ख होने पर रसोई का जायका बिगड़ गया है। टमाटर के बिना लोगों का स्वाद भी बेदंग हो गया है। ऐसे में टमाटर के विकल्प के रूप में लोग अन्य चीजों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी टमाटर लोगों की जुबान से नहीं जा रहा।
बारिश की वजह से टमाटर की फसल को पहुंचा नुकसान
सब्जी विक्रेता टोनी का कहना है कि जिन राज्यों में टमाटर की फसल ज्यादा होती है, उन राज्यों में बारिश से टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। जो इस समय मार्किट में टमाटर पहुंच रहा है, वह दूसरे राज्यों से आ रहा है, जो काफी महंगा है। जब तक बारिश कम नहीं होगी, टमाटर के दाम ऐसे ही घटते बढ़ते रहेंगे। टमाटर के दाम अधिक होने के चलते खरीददार भी कम आ रहे हैं, जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं को घाटा उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें - Rewari : चाकू की नोंक पर नकदी छीनने वालों को 10-10 साल की सजा