कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : यूजी एवं पीजी कक्षाओं की इवन सेमेस्टर परीक्षाएं होगी ऑफलाइन मोड में
कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (kurukshetra university) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट/इंस्टिट्यूट की यूजी एवं पीजी कक्षाओं के इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।
कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कुवि के यूटीडी/इंस्टिट्यूट की यूजी एवं पीजी कक्षाओं के इवन सेमेस्टर की चौथे, छठे, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 17 मई से शुरू होगी।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इन परीक्षाओं से सम्बन्धित व्यावहारिक परीक्षा, वाइवा-वायस/ट्रेनिंग की परीक्षा संबंधित विभागाध्यक्ष/निदेशक एवं संस्थान द्वारा ऑफलाइन मोड में होने वाली थ्योरी परीक्षा से पहले बाहरी रूप से आयोजित करनी होगी।