Kurukshetra University की पीजी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
कुवि की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 2 मार्च से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को पेपर पूरा कर सॉफ्ट कॉपी को गूगल फॉर्म पर अपलोड करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ( Kurukshetra University ) ने 2 मार्च से शुरू होने वाली पीजी प्रथम सेमेस्टर के सीबीसीएस, नॉन सीबीसीएस तथा तृतीय सेमेस्टर के नॉन सीबीसीएस के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कुवि की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 2 मार्च से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को पेपर पूरा कर सॉफ्ट कॉपी को गूगल फॉर्म पर अपलोड करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने परीक्षा स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर इस बार भी ब्लैंडिड मोड में परीक्षा लेने की योजना बनाई है। इस सम्बन्ध में सभी विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी की गई तथा परीक्षा के सफल संचालन हेतु केयू प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थी ऑनलाईन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से परीक्षा दे सकता है। इसके लिए विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को परीक्षार्थियों से 26 फरवरी तक ऑप्शन लेनी होगी कि वे परीक्षा किस माध्यम से देना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए इस बार भी अपने पेपर की उत्तर-पुस्तिका अपलोड करने के लिए गूगल फार्म का लिंक जारी किया जाएगा ताकि उत्तर-पुस्तिका भेजने के लिए ई-मेल बाउंस व ई-मेल फेल जैसी किसी भी तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े। प्रात:कालीन सत्र में परीक्षा का समय 9.30 बजे से 1.30 तथा सांयकालीन सत्र में होने वाली इन परीक्षा का समय 1.30 बजे से 5.30 बजे रहेगा जिसमें पेपर को डाउनलोड कर उत्तरपुस्तिका को भेजने का समय भी शामिल है।