Kurukshetra University ने जारी की बीए एलएलबी, एलएलएम व बी. फार्मेसी की इवन सेमेस्टर की डेटशीट

बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी के द्वितीय, चतुर्थ, छठे तथा आठवें सेमेस्टर, एलएलबी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर तथा बी. फार्मेसी के द्वितीय, चतुर्थ तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 दिसम्बर से आयोजित होंगी।;

Update: 2020-11-24 05:52 GMT

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (kurukshetra university)के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के दिशा-निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए एलएलबी, एमएलएम व बी. फार्मेसी की इवन परीक्षाओं (Examinations) की डेटशीट जारी कर दी है।

लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी के द्वितीय, चतुर्थ, छठे तथा आठवें सेमेस्टर, एलएलबी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर तथा बी. फार्मेसी के द्वितीय, चतुर्थ तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 दिसम्बर से आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये परीक्षाएं ब्लैंडिड मोड में आयोजित होंगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि नियमित छात्रों के रोल नंबर विश्वविद्यालय परीक्षा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे व संबंधित छात्र विभाग/इंस्टिट्यूट/कॉलेज से अनापत्ति प्रमाण प्राप्त करके डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं रिअपीयर विद्यार्थियों जिन्होंने ऑफलाईन फार्म भरा हैं, उनके रोल नम्बर सम्बन्धित कॉलेज की ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी निदेशक, विभागाध्यक्ष तथा प्राचार्य सभी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि गूगलमीट व व्हाट्सअप द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए निर्धारित अवधि तीन घंटे रहेगी। सुबह की परीक्षा का समय 10 बजे से 1 बजे तथा दोपहर की परीक्षा का समय 2 बजे 5 बजे के बीच रहेगा। परीक्षार्थी ज्यादा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाbट पर लॉगइन कर देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News