कुवि ने जारी की यूजी ईवन सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट, देखें कब हैं Exam
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि सम्बन्धित संस्थानों एवं कॉलेजों के निदेशकों तथा प्राचार्यों को सूचना दे दी है ताकि सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जा सके।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी ईवन सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 13 जुलाई से होने वाली यूजी ईवन सेमेस्टर के दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित संस्थानों एवं कॉलेजों के निदेशकों तथा प्राचार्यों को सूचित कर दिया गया है ताकि सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जा सके। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि परीक्षा शाखा द्वारा परीक्षा के मोड को लेकर एक सप्ताह पूर्व सूचित किया जाएगा। डेटशीट सम्बन्धी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इन यूजी ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी आयोजित
13 जुलाई से शुरू होने वाली यूजी ईवन सेमेस्टर की परीक्षाओं में बीए (सामान्य) एंड ऑनर्स (सब्सिड्री) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीकॉम (सामान्य, ऑनर्स और वोकेशनल) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीकॉम (बैंकिंग और बीमा भाग-तीन विशेषता कार्यक्रम) छठे सेमेस्टर, बीए ऑनर्स (मुख्य प्रश्नपत्र) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी ऑनर्स (मुख्य प्रश्नपत्र) छठे सेमेस्टर, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, (बीबीए), बीएससी (ऑनर्स) आईटी (बीएसआईटी), बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा व स्पोर्ट्स, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी फैशन डिजाइनिंग व बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, तथा बैचलर ऑफ फैशन व परिधान डिजाइन (बीएफएडी) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर शामिल हैं।