कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी किया इन परीक्षाओं का शेड‍्यूल, छात्रों से मांगा ऑफलाइन/ऑनलाइन का विकल्प

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया 10 फरवरी से आरम्भ होने वाली बीटेक तृतीय, पांचवें, सातवें व आठवें स्पेशल सेमेस्टर, बीआर्किटेक्चर तृतीय, पांचवें व सातवें तथा एमटेक तृतीय ओड सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।;

Update: 2022-02-01 13:02 GMT

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बीटेक ओड सेमेस्टर की परीक्षाओं सम्बन्धी दिशा-निदेर्शों जारी किए है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया 10 फरवरी से आरम्भ होने वाली बीटेक तृतीय, पांचवें, सातवें व आठवें स्पेशल सेमेस्टर, बीआर्किटेक्चर तृतीय, पांचवें व सातवें तथा एमटेक तृतीय ओड सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं ब्लैंडिड मोड में आयोजित होंगी तथा इस सम्बन्ध में संबंधित संस्थानों/महाविद्यालयों के निदेशकों/प्राचार्यों द्वारा गूगल फॉर्म के माध्यम से छात्रों से मोड यानी ऑफलाइन/ऑनलाइन का विकल्प 7 फरवरी तक लिया जाएगा।

डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इन परीक्षाओं में गूगल मीट के माध्यम से प्रॉक्टरिंग अनिवार्य है और छात्र यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा की पूरी अवधि के लिए उनके पास उचित इंटरनेट कनेक्टिविटी है। यदि किसी छात्र के पास कैमरे के साथ लैपटॉप/स्मार्ट मोबाइल फोन/डेस्कटॉप नहीं है या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है या खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी है, तो उसे संबंधित संस्थान/कॉलेज के निदेशकों/प्राचार्यों से समय रहते ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने के लिए अनुरोध करना होगा। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संबंधित संस्थान/महाविद्यालय द्वारा उसे सही प्रश्न पत्र प्रदान किया गया है।

बाद में परीक्षार्थी द्वारा गलत प्रश्न पत्र की किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी को सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए एक स्कैनर या मोबाइल ऐप जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस/एडोब स्कैन/वीफ्लैट ऐप का उपयोग करके पीडीएफ फाइल को अपने रोल नंबर के रूप में फाइल नाम के साथ सेव कर करना होगा। परीक्षार्थी अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएगा और प्रवेश पत्र पर अपने हस्ताक्षर करे गा व इसके बाद उम्मीदवार अपनी उत्तर पुस्तिका की सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा अवधि के भीतर संबंधित संस्थान/कॉलेज को गूगल फोर्म के माध्यम से पीडीएफ उत्तर पुस्तिका भेजते समय, यह सुनिश्चित करेगा कि उसने उत्तर पत्रक के साथ अपनी रोल नंबर पर्ची भी संलग्न की है।उत्तर पुस्तिका भेजते समय अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर, नामकरण और पेपर का कोड नंबर गूगल फॉर्म के विषय में लिखना होगा।

पेन और पेपर के माध्यम से परीक्षा का प्रयास करते समय, उम्मीदवार परीक्षा के अपने स्थान पर पेपर की पूरी अवधि के लिए गूगल मीट के माध्यम से चलने वाले वेबकैम के सामने बैठने के लिए स्वयं को उपलब्ध कराएंगे। वेबकैम की स्थिति को इस तरह से समायोजित किया जाना चाहिए कि परीक्षार्थी का पेपर हल करने का पूरा दृश्य पर्यवेक्षक को दिखाई दे। उम्मीदवार वेबकैम को छोड़कर गूगल मीट के दौरान अपना माइक्रोफोन आॅफ मोड में रखेगा। प्रश्नपत्र का प्रयास करते समय उम्मीदवार केवल नीले/काले पेन का उपयोग करेगा।

परीक्षा के लिए निर्धारित अवधि

डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि परीक्षा के लिए निर्धारित अवधि 4 घंटे की है। परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.30 बजे आयोजित होंगी, जिसमें प्रश्न पत्र डाउनलोड करने का समय संबंधित निदेशक/प्रधानाचार्य को गूगल फॉर्म के माध्यम से उत्तर पुस्तिका भेजने का समय भी शामिल है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी सम्बन्धित निदेशक/प्रधानाचार्य द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे जिसके बाद परीक्षार्थी ए-4 साईज के पेपर पर अपने दूरस्थ स्थान से प्रश्न पत्र हल करेंगे तथा परीक्षा में अधिकतम पृष्ठ सीमा 36 होगी। परीक्षार्थी उपयोग की गई शीट के प्रत्येक पृष्ठ पर रोल नंबर, पेपर कोड और पेज नंबर लिखेंगे। परीक्षार्थी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसने अपने द्वारा उपयोग की गई उत्तर-पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपने हस्ताक्षर किए हैं। उम्मीदवार के हस्ताक्षर के बिना उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News