कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने लगातार 19वीं बार जीती वालीबॉल पुरुष प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 21 से 25 दिसंबर, 2022 तक महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) में हुई।;
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वालीबॉल पुरुष टीम ने पिछले 18 वर्षों से लगातार नार्थ जोन अन्त: विश्वविद्यालय वालीबॉल पुरुष प्रतियोगिता जीतते हुए इस बार भी यह प्रतियोगिता जीत ली है तथा स्वर्ण पदक का खिताब कायम रखा है। 21 से 25 दिसंबर, 2022 तक महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली में हुई इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की वालीबॉल पुरुष टीम ने एक बार फिर से अपने खेल प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध करते हुए 19 वीं बार नार्थ जोन का खिताब जीता है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा तथा कुलसचिव डॉक्टर संजीव शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों तथा कोच राजेश कुमार तथा मैनेजर बलकार सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एंवम ऑल इंडिया जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने एलपी यूनिवर्सिटी फगवाड़ा की टीम को 3-1 से हराया एवं लीग मुकाबलों की शृंखला में प्रवेश कर गई।