Kurukshetra University इस सत्र से शुरू करेगी ये 14 ऑनलाइन कोर्स

इन कोर्सिज में 10 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा प्रोग्राम व चार डिग्री प्रोग्राम शामिल होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ऑनलाईन प्रोग्राम शुरू करने की दिशा में यह कुवि का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।;

Update: 2022-07-10 04:04 GMT

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ( Kurukshetra University ) इस सत्र से 14 ऑनलाइन कोर्सिज की शुरूआत करने जा रहा है। इन कोर्सिज में 10 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा प्रोग्राम व चार डिग्री प्रोग्राम शामिल होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय, यूजीसी द्वारा मंजूरी प्रदान किए हुए ऑनलाइन कोर्सिज को शुरू करने जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ऑनलाईन प्रोग्राम शुरू करने की दिशा में यह कुवि का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि समय की मांग को देखते हुए आधुनिक क्षेत्रों जैसे मशीन लनिंर्ग/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन मैनेजमेंट, फुल स्टैक डेवलपमेंट, क्लाउड कम्प्यूटिंग, डाटा एनालिटिक्स, जर्मन, फ्रैंच, जापानी भाषा व साईबर सिक्योरिटी में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। ऑनलाइन डिग्री कोर्सो में बीए, बीकाम, एमए मास कम्यूनिकेशन तथा एमकाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स और फोरन के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन डिग्री कोर्सो में विद्यार्थी दाखिला ले रहे हैं। निकट भविष्य में भी सरकार द्वारा संचालित कामन सर्विस सेंटर व कुवि द्वारा नए कोर्सेज भी संचालित किए जाएंगे। इन प्रोग्रामों में से कुछ प्रोग्राम एग्रीकल्चर बेस स्किल, एग्री बिजनेस, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होंगे।

Tags:    

Similar News